Curry leaves are widely used in South Indian food for taste abd aroma. Curry leaf is also very beneficial for health as well as enhancing flavor of food. But have you ever tried curry leaves tea, yes, curry leaves tea is very beneficial for health. Its tea detoxes the body and keeps the blood sugar in control, and it is very effective for reducing weight. Check out this video to know the benefits of curry leaf tea. Watch the video to know more.
साउथ इंडियन खाने में करी पत्ते का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है । करी पत्ता खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है । पर क्या आपने कभी इसकी चाय को ट्राइ किया है , जी हां करी पत्ते की चाय भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है । इसकी चाय शरीर को डिटॉक्स करती है और ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखती है साथ ही यह वजन को घटाने के लिए तो बेहद कारगर है ।आइए जानते है करी पत्ते की चाय के फायदो के बारें में..